Article

गुलदस्ते जैसे भारत में ‘एक भाषा’ और ‘एक इतिहास’ थोपना चाहती है बीजेपी- राहुल गाँधी

 22 Apr 2024

राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल में एक रैली के दौरान बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा कि बीजेपी एक भाषा, एक इतिहास और एक धर्म थोपना चाहती है। बीजेपी का विचार भारत में विरोध पैदा करने वाला है। बीजेपी का मकसद एक भारतीय को दूसरे भारतीय से लड़ाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में चल रही परियोजनाओं का ठेका सिर्फ उन्ही लोगो को मिलता है, जो प्रधानमंत्री के दोस्त हैं।


 भारत गुलदस्ते की तरह है

केरल पहुंचे राहुल गांधी ने रैली में एक गुलदस्ते को दिखाते हुए कहा कि भारत फूलों के गुलदस्ते की तरह है। इसका प्रत्येक फूल अद्वितीय है और उसकी एक अलग अभिव्यक्ति है। जब आप इन फूलों को मिलाते है, तो वे और अधिक सुंदर दिखते है। उन्होंने कहा तमिलनाडु और केरल की अलग अलग संस्कृति है, लेकिन बीजेपी इसको ख़त्म करना चाहती है। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि आप भारत और उसकी संस्कृति को समझने की कोशिश करें।


मीडिया पर मोदी का कब्ज़ा

राहुल ने कहा कि आप जहां भी देखेंगे आपको अडानी का नाम मिल जाएगा। लेकिन हमारे देश के मुद्दे बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई का है। जो आपको कभी भी राष्ट्रीय मीडिया में नहीं दिखाई देते, क्योंकि राष्ट्रीय मीडिया पर पूरी तरह से नरेंद्र मोदी ने कब्ज़ा कर रखा है। तो सवाल उठता है कि हमारे देश में जो भारी मात्रा में असमानता पैदा हो गई है, उसके बारे में हम क्या करने जा रहे हैं? हमारे देश में 22 लोग ऐसे हैं जिनके पास 70 करोड़ लोगों से ज्यादा संपत्ति है। इसके अलावा भारत में 70 करोड़ लोग ऐसे भी है जो प्रतिदिन 100 रुपये से भी कम कमाते है। राहुल ने कहा इस देश में दो तरह के भारतीय रहते है, एक जो अरबपति हैं, जो अपने सपने पूरे कर सकते है। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में वो भारतीय रहते हैं जो अपने सपने पूरा करने के लिए सिर्फ सोच सकते है।


संविधान देश की नींव 

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान हमारे देश की नींव है जो हमारे लोगों को समान अधिकार और अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की संस्थाओं द्वारा संरक्षित है। बीजेपी इस संस्था पर कब्ज़ा करके देश की प्रकृति को बदलने का प्रयास कर रही है। अगर बीजेपी पर कोई हमला करता है तो बीजेपी का मीडिया उस पर 24 घंटे हमला करता रहता है।

राहुल ने कहा, "जब मैं संसद भवन में प्रवेश करता हूं तो बीजेपी के नेता मेरी और देखते हुए कहते है कि यह आदमी हमें 24 घंटे परेशान करता है। उनके मीडिया चैनल मुझे गाली देते है और मेरी छवि को खराब करते है। मेरी लोकसभा सदस्यता छीन ली गई, ईडी ने मुझसे 55 घंटे तक पूछताछ की और उन्होंने मुझे सरकारी आवास से बाहर निकाल दिया।"


प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सकते 

राहुल ने कहा कि मैं मणिपुर गया जहां मैंने दोनों समुदायों मैतेई और कुकी को देखा। दोनों समुदाय एक दूसरे से बात नहीं करते। जीवन में पहली बार मुझे इस तरह की घटना का अनुभव हुआ। मणिपुर में अब भी आग जल रही है। लोग अभी भी मर रहे है। लेकिन क्या प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सकते?